Juhi Chawla Mother In Law Cancelled Wedding Invites: एक्ट्रेस जूही चावला ने हाल ही में अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. एक्ट्रेस ने गुजरात चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से बातचीत के दौरान बताया कि कैसे शादी के वक्त उनकी सास ने उनका दिल जीत लिया था.
जिस वक्त जूही ने जय मेहता से शादी की थी उस वक्त वह कई बड़ी फिल्मों में भी काम कर रही थीं. जूही की शादी से एक साल पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था. ऐसे में वो सिंपल तरीके शादी करना चाहती थी. लेकिन उनकी सास ने 2 हजार इन्वाइट्स भेज दिए थे.
एक्ट्रेस ने कहा,'मैं अपने करियर की बड़ी फिल्मों की शूटिंग कर रही थी और मैं शादी करने वाली थी. मेरी मां का एक साल पहले ही निधन हुआ था और जब शादी की डेट नजदीक आ रही थी तो मैंने सोचा की मेरी मां चली गईं, जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं और अब मेरा करियर भी चला जाएगा.'
सास ने किया ये फैसला
जूही ने बताया कि उनको समझ नहीं आ रहा था कि वह इससे कैसे खुश रहें और एक दिन उन्होंने अपनी सास को अपनी फीलिंग्स बताई. तब जूही की सास ने कहा, ठीक है और उन्होंने पहले से भेजे गए शादी के 2000 इनवाइट्स को कैंसिल कर दिया. जिसके बाद सिर्फ 80-90 लोगों की मौजूदगी में जूही चावला की शादी हुई, जिसमें परिवार के लोग और दोस्त शामिल थे.
ये भी देखें : 'Bigg Boss OTT 3' के घर से बाहर हुईं पौलोमी दास, जानिए कैसे पलटा गेम