एक्टर आमिर खान की मां जीनत हुसैन 90 साल की हो गई है. इस खुशी में एक्टर ने उनके बर्थडे पर पार्टी रखीं, जिसमें कई हस्तियां शामिल हुई. इस पार्टी में जूही चावला का पहुंचना लोगों को काफी खास लगा.
दरअसल, एक्टर आमिर खान ने अपनी मां का 90वां बर्थडे मनाया. पार्टी में जूही चावला भी शामिल हुईं. इस पार्टी की फोटो जूही ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें आमिर, उनकी बहन फरहत दत्ता और जूही नजर आ रहे हैं.
जूही ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, अम्मी के स्पेशल बर्थडे पर पूरी फैमिली से मिलकर अच्छा लगा.
दरअसल, फैंस इसलिए ज्यादा खुश है क्योंकि फिल्म इश्क के एक्टर आमिर और जूही 27 साल बाद इस पार्टी में साथ दिखे हैं. इस दोनों स्टार्स ने साथ में 'कयामत से कयामत तक' , 'हम हैं राही प्यार के', 'तुम मेरे हो', 'लव लव लव', 'दौला की जंग' और 'अंदाज अपना अपना' में साथ काम किया है.
आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे और रेवती की फिल्म 'सलाम वेंकी' में कैमियो रोल में नजर आए थे.
ये भी देखें: Stree-2: राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की फिल्म 'Stree-2' इस दिन होगी रिलीज, इन फिल्मों से होगा मुकाबला