वैलेंटाइन वीक (हफ्ता) चल रहा है और ये कुछ दिन प्यार करने वालों के लिए काफी खास होते हैं. बीते कुछ समय में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई स्टार कपल्स शादी के बंधन में बधे हैं तो वहीं कुछ स्टार्स अपने प्यार की तलाश में हैं. वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिनके रिश्ते कभी हां कभी न वाली सिचुएशन में हैं.
सारा अली खान और शुभमन गिल
Sara Ali Khan- Shubman Gill: इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल का. खबरें हैं सारा अली खान यंग क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं. दोनों को कई दफा साथ में स्पॉट किया गया है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते पर कभी कुछ नहीं बोला है लेकिन कुछ वक्त पहले जब पंजाबी चैट शो 'दिल दिया गल्ला' में शुभमन गेस्ट बनकर पहुंचे थे तो उनसे पूछा गया था कि क्या वे सारा को डेट कर रहे हैं? शुभमन ने इसके जवाब में कहा- शायद. वहीं इसके बारे में जब उनसे सच बोलने के लिए कहा गया तो क्रिकेटर ने कहा - सारा दा सारा सच बोल दिया. शायद हां, शायद नहीं.
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया
Vijay Varma-Tamannaah Bhatia: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों विजय वर्मा संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में नए साल पर गोवा में एक साथ देखे जाने के बाद से दोनों की डेटिंग की अफवाह हैं. विजय और तमन्ना को कई बार एक साथ देखा. दोनों ELLE ग्रेजुएट्स 2022 अवॉर्ड शो में साथ नजर आए थे यहां दोनों ने पैपराजी को एक साथ पोज भी दिए थे. यहां से दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर कुछ कहा नहीं है.
सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा
Siddhant Chaturvedi-Navya Naveli Nanda: ऐसी खबरें हैं कि 'गहराइयां' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी काफी महीनों से अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की डेटिंग की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. कुछ वक्त पहले दोनों को एक बर्थडे पार्टी में जाते हुए देखा गया था. जहां दोनों एक साथ कार में पहुंचे थे. दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट और रिप्लाइ करते हैं. जिसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे के प्यार में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फोन भूत के प्रमोशन के वक्त सिद्धांत ने नव्या को डेट करने की बात पर बयान दिया था कि, 'मैं डेटिंग कर रहा हूं, किसी को देख रहा हूं... काश यह सच होता.'
कार्तिक आर्यन और पश्मीना रोशन
Kartik Aaryan-Pashmina: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अफेयर की खबरों को लेकर भी काफी चर्चा में बने रहते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक और पश्मीना रोशन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इन दोनों ने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की है. कार्तिक ने शाहजादा के प्रमोशन के दौरान कहा, 'मैं अभी 100% सिंगल हूं और दो साल के लिए अपनी फिल्मों को लेकर काफी बिजी हूं.'
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना
Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की ऑनस्क्रीन जोड़ी को लोग जितना पसंद करते है, उतनी ही चर्चा दोनों के रियल लाइफ अफेयर की भी होती है. दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट कर ही लिया जाता है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरों को देख कर फैंस कयास लगाते हैं स्टार्स वेकेशन साथ मनाते हैं. रिपोर्ट की मानें तो हाल ही में दोनों मालदीव में वेकेशन मना कर आए थे.
जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया
Janhvi Kapoor-Shikhar Pahariyaजाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया की डेटिंग की खबरें इन-दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे संग लंच या फिर मूवी डेट पर स्पॉट किए जाते है.जान्हवी और शिखर को रिया कपूर की पार्टी में एक साथ स्पॉट किया गया था. दोनों ने साथ में एक ही कार में एंट्री ली थी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
ये भी देखें : Salman Khan ने 'Character Dheela 2.0' गाने के लिए दी शुभकामनाए, Kartik Aaryan ने खास अंदाज में जताया आभार