Maharaj controversy: आमिर खान का बेटा जुनैद अपनी पहली ओटीटी फिल्म 'महाराज' से अपने करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार है. इस बीच फिल्म अब विवादों में फंस गई हैं. कई संगठन फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. वहीं बजरंग दल ने मुंबई के दिंडोशी कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
आरोप लगाया जा रहा है कि 'महाराज' फिल्म में साधुओं को नेगेटिव रोल में दिखाया गया है. इस फिल्म से दर्शकों के एक वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. इससे कानूनी व्यवस्थाओं की स्थिति भी पैदा हो सकती हैं.
बजरंग दल ने अपनी याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक के अलावा अदालत की निगरानी में एक स्पेशल कमिटी के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग करवाने की मांग की है.
वहीं 'महाराज' को लेकर हो रहे विवाद को देखते हुए अब मेकर्स ने फिल्म को बिना प्रमोशन के और टीजर के OTT पर रिलीज करने का फैसला किया है. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर मेकर्स रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.
नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म 14 जून को रिलीज के लिए तैयार है. अब इसे लेकर यूजर्स ने नेटफ्लिक्स का बायकॉट करना शुरू कर दिया है.
फिल्म महाराज एक सच्ची कहानी पर आधारित बताई जा रही है और इसमें जुनैद के अपोजिट जयदीप अहलावत हैं. ये फिल्म 1862 के महाराज लिबेल केस पर आधारित है, जिसे भारत की सबसे महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाइयों में से एक माना जाता है, फिल्म में जुनैद पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी की भूमिका में हैं, जबकि अहलावत वल्लभाचार्य संप्रदाय के प्रमुखों में से एक जदुनाथजी बृजरतनजी महाराज की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
ये भी देखें: Border 2 announcement video: इस दिन आ रही है 'बॉर्डर 2', 27 साल बाद सनी देओल ने किया अपना वादा पूरा