साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. हालांकि फिल्म को ऑस्कर 2023 में भेजे जाने के लिए नहीं चुना गया था. लेकिन 'RRR' के ऑस्कर नॉमिनेशन की उम्मीद अभी भी की जा रही है. दरअसल, इसके मेकर्स ने फिल्म के लिए एक कैंपेन शुरू किया है. जिसके तहत मेकर्स ने फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए 14 कैटेगरी में नॉमिनेशन भेजा हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को बेस्ट मोशन पिक्चर, बेस्ट निर्देशक के लिए एसएस राजामौली, बेस्ट एक्टर के लिए जूनियर एनटीआर और राम चरण, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अजय देवगन और एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट के नाम भेजे गए है. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए 'नातू नातू' को भेजा गया है,जबकि एमएम कीरवानी के नाम को मेकर्स ने बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए नॉमिनेट किया है.
इसके अलावा भी फिल्म को ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट प्रोड्यूसर डिजाइन, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट साउंड, बेस्ट फिल्म एडिटिंग और बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए भी भेजा गया है.
'RRR' का ऑस्कर कैंपेन ऑफिशियली पिछले हफ्ते लॉस एंजिल्स के टीसीएल चीनी थिएटर में स्क्रीनिंग के साथ शुरू किया गया था. 'RRR' की टीम ऑस्कर अवार्ड के लिए प्रचार भी करेगी.
फिल्म की बात करें तो 'RRR'कमर्शियल हिट तो हुई ही थी, साथ ही साथ दर्शकों के बीच भी काफी पसंद की गई है. इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर स्वतंत्रता सेनानी के रोल में नजर आए. साथ ही आलिया भट्ट और अजय देवगन कैमियो रोल में दिखे थे.
ये भी देखें: Taali First Look Out: वेब सीरीज में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाएंगी Sushmita Sen