एक्टर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने हाल ही में अपने दिवगंत फैन श्याम (Shayam) के इस दुनिया से जाने के बाद एक बयान जारी किया है. बता दें दिवगंत श्याम जूनियर एनटीआर के बहुत बड़े फैन थे और वह एनटीआर के हर कार्यक्रम में शामिल होते थे. लेकिन कथित तौर पर श्याम के आत्महत्या बाद उनके परिवार और दोस्तों को संदेह है कि श्याम ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि इसके पीछे किसी का हाथ है.
अब इस मामले में जूनियर एनटीआर आगे आए हैं और उन्होंने पुलिस से इस मामले जांच करने का अनुरोध किया है. ट्विटर के जरिए एक्टर ने एक लेटर पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, 'श्याम की मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. श्याम के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है.
एक्टर ने आगे लिखा, 'यह सभी के लिए दुख की बात होगी अगर हम सभी को यह नहीं पता चला कि श्याम की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई? मैं सरकारी अधिकारियों से मामले की तुरंत जांच करने का अनुरोध करता हूं.' इस बीच, जूनियर एनटीआर के फैंस भी श्याम के लिए सपोर्ट और सोशल मीडिया पर श्याम के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.'
ये भी देखें : C.I.D के Vivek Mashru ने जब छोड़ी थी इंडस्ट्री, आसान नहीं थी एक्टर से एक आम इंसान बनने की जर्नी