साउथ स्टार ज्योतिका (Jyothika) ने हाल ही में अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर फिल्म 'शैतान' से बॉलीवुड में वापसी की. हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में आई हिंदी फिल्म 'डोली सजा के रखना' से की थी. जिसमें वह अक्षय खन्ना के साथ लीड रोल में नजर आईं थी.
अब हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इन बीते 27 साल में दूसरी कोई हिंदी फिल्म न करने की वजह बताई. ज्योतिका ने कहा, 'मैं 27 साल पहले साउथ इंडस्ट्री की ओर चली गई और तब से केवल साउथ की फिल्मों में ही काम किया है. लेकिन उस बीच मुझे एक भी हिंदी फिल्म का ऑफर नहीं मिला.'
ज्योतिका ने कहा, 'मेरी पहली हिंदी फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी नहीं चली. यह सब बहुत फार्मूला बेस्ड है की ज्यादा ऑफर पाने के लिए आपकी पहली फिल्म का चलना जरूरी है. जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, तो बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने वाली लड़कियों की एक पूरी टीम थी. यहां तक कि मेरी फिल्म का निर्माण भी एक बड़े बैनर ने किया था, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था कि वह चल नहीं पाई. सौभाग्य से, मैंने एक साउथ फिल्म साइन कर ली थी और मैं बॉलीवुड से अलग हो गई थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरी पहली फिल्म न चलने से बॉलीवुड में भी लोगों ने सोचा कि मैं साउथ इंडियन हूं और उन्होंने मान लिया कि मैं अब हिंदी फिल्में नहीं करना चाहती. यह एक जर्नी थी और मैं अब भी इसके लिए आभारी हूं. मैंने वहां कुछ शानदार काम किया. ऐसा नहीं है कि मैंने हिंदी फिल्म करने से परहेज किया है. यह सिर्फ इतना है कि इतने सालों में मुझे कोई स्क्रिप्ट ऑफर नहीं की गई.'
ये भी देखें : Ranveer Singh ने तलाक की अफवाहों पर दिया जवाब, गर्व से दिखाई दीपिका की अंगूठी