68th National Film Awards : साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका (jyotika) और उनके एक्टर पति सूर्या(Suriya) के लिए 30 सितंबर शुक्रवार की शाम बेहद खास रही. सूर्या को फिल्म 'सोराराई पोट्टरु'(Soorarai Pottru) के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया. जिसकी तस्वीरें ज्योतिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
तस्वीरों में ज्योतिका क्रीम और ग्रे कलर की सिल्क की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को सिल्वर ज्वेलरी से पूरा किया है. वहीं सूर्या भी पारंपरिक क्रीम कलर धोती- कुर्ते पहने दिख रहे हैं. तस्वीरों में स्टार कपल के बच्चे दीया और देव अपने पैरेंट्स के साथ नेशनल अवार्ड के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'गर्व और धन्य!'
बता दें ज्योतिका 'सोराराई पोट्टरु' की प्राउड प्रोड्यूसर थी. फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर, बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों नेशनल अवॉर्ड दिया गया. ये फिल्म एक्टर सूर्या और उनकी वाइफ ज्योतिका के होम बैनर तले बनी है.
कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद 30 सितंबर 2022 को 68वें 'नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स' का आयोजन किया गया. ये अवॉर्ड्स राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए. इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्मों का भी दबदबा रहा.
ये भी देखें: Pre- Wedding फंक्शन में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए Richa Chaddha और Ali Fazal