K Viswanath passes away: दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मशहूर डायरेक्टर-एक्टर कसीनाधुनी विश्वनाथ का गुरुवार की रात निधन हो गया. 92 साल की उम्र में उन्होंने हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में सांस ली. लंबी बीमारी की वजह से वे कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.
साउंड आर्टिस्ट के रूप में अपने सफर की शुरुआत करने वाले विश्वनाथ ने 'शंकराभरणम', 'सागर संगमम', 'स्वाति मुत्यम', 'सप्तपदी', 'कामचोर', 'संजोग' और 'जाग उठा इंसान' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
के. विश्वनाथ को उनकी फिल्मों के लिए 5 नेशनल फिल्म अवार्ड, कई नंदी और फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. विश्वनाथ को 1992 में पद्म श्री और 2017 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था.
उनके निधन पर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक में शोक की लहर है. के. विश्वनाथ के निधन पर कई हस्तियों ने उन्हें श्रंद्धाजलि दी. अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा- 'के. विश्वनाथ जी आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, ईश्वर के समय आपके साथ सेट पर होना मंदिर में होने जैसा था.'
इसके अलावा जाने माने संगीतकार एआर रहमान और जूनियर एनटीआर ने भी के. विश्वनाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया.
ये भी देखें : Satyadeep Misra ने अपनी दूसरी शादी के बारे में किया खुलासा, बोलें- Masaba Gupta संग शादी...