21 Years Of Kabhi Khushi Kabhi Gam: फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (kabhi kushi kabi gam) ने बुधवार, 14 दिसंबर को 21 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर करण जौहर मे सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरों वाला एक मोंटाज वीडियो शेयर किया है.
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'यह फिल्म मेरे लिए कितनी खास है, इसे शब्दों में बयां करना असंभव है. फिल्म को डायरेक्ट करना मेरे लिए किसी सम्मान के जैसा है. मुझे ऐसी स्टारकास्ट के साथ काम करने का मौका मिला, जो जल्द ही ऑफ स्क्रीन भी परिवार के जैसा बन गया. 21 साल बाद भी धर्मा प्रोडक्शन और मुझे काफी प्यार मिला. फिल्म के डॉयलॉग, म्यूजिक और फैशन सभी आज भी इंडियन फैमिली का हिस्सा है. फिल्म को खास बनाने के लिए बहुत शुक्रिया.'
वर्कफ्रंट की बात करें, तो तो करण लंबे समय बाद बतौर डायरेक्टर फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं. करण ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को डायरेक्ट किया है, जिसमें रणवीर और आलिया लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें: Besharam Rang: विवादों में 'पठान'! MP के गृहमंत्री बोले- गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया