Kabhi Khushi Kabhie Gham 22 Years: शाहरुख खान और काजोल स्टारर 2001 में आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में शुमार है. 14 दिसंबर को फिल्म ने अपनी रिलीज के 22 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर अब फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर और एक्ट्रेस काजोल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ दोनों अलग-अलग लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है. साथ ही पूरी कास्ट और क्रू को शुक्रिया भी कहा.
काजोल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक्ट्रेस ने अपने किरदार अजली के अलग-अलग अंदाज को दिखाया है. अपनी पोस्ट में काजोल ने बताया कि यश जौहर ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्मिस्तान स्टूडियो में स्थायी रूप से नए मेकअप रूम बनवाए थे. क्यों कि वैनिटी वैन के साथ ही इतनी बड़ी कास्ट के लिए ये पर्याप्त नहीं थे.
वहीं करण ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें फिल्म के इमोशनल और खुशी वाले सीन्स को दिखाया गया है. करण ने वीडियो को शेयर करते हुए अपने नोट में लिखा-'यह फिल्म आपके परिवार को प्यार करने के बारे में है. मेरे दर्शकों ने इन 22 सालों में 'कभी खुशी कभी गम' को बहुत प्यार दिया है. शुक्रिया.'
उन्होंने लिखा, 'इस सफर में शानदार कलाकारों अमित जी, जया जी, शाहरुख, काजोल, रानी, करीना, अन्य कलाकारों और क्रू के अन्य सभी खास लोगों को बधाई. आज और हमेशा धन्यवाद.' इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. यह नेटफ्लिक्स पर मैजूद है.
ये भी देखें : Koffee With Karan 8: Karan Johar ने दीपिका और रणवीर वाले एपिसोड पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोल को दिया जवाब