साल 2000 में 'कहो न प्यार' (Kaho Naa... Pyaar Hai) से डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों 'गदर 2' (Gadar 2) के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि आखिर कैसे 'कहो न प्यार' से करीना कपूर को बहार का रास्ता दिखाया और अमीषा को कास्ट किया गया.
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने कहा, 'इस फिल्म में पहले रितिक रोशन के अपोजिट करीना कपूर को कास्ट किया गया था. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी. लेकिन अचानक करीना और फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई और राकेश जी ने करीना को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया.'
अमीषा ने आगे कहा, 'राकेश जी की पत्नी पिंकी आंटी ने मुझे बताया था कि बीच में शूटिंग बंद हो जाने से सभी परेशान थे क्योंकि यह ऋतिक की पहली फिल्म थी और इसपर करोड़ो रुपए लग गए थे. ऐसे में राकेश रोशन परेशान थे की हीरोइन कहां से लाएं.'
अमीषा ने बताया, 'पिंकी आंटी ने मुझे बताया था कि राकेश जी ने मुझे एक शादी में देखा था और वहीं से मुझे इस फिल्म के लिए बतौर एक्ट्रेस चुन लिया था.' अमीषा का कहना है कि मैं राकेश जी की उमीदों पर खरी उतरी. बता दें, 'कहो न प्यार है' साल 2000 में आई सुपरहिट फिल्मों में से एक है.
ये भी देखें : Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड के सितारें, Shahrukh Khan संग पहुंची Gauri Khan