दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर कैकला सत्यनारायण (Kaikala Satyanarayan) का 23 दिसंबर की सुबह हैदराबाद में उनके आवास पर निधन हो गया. 87 वर्षीय एक्टर पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे.
उनके निधन पर एक्टर चिरंजीवी ने अपने ट्विटर हैंडल से पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'शांति नवरसा नतना सार्वभूमा: श्री कैकला सत्यनारायण गरु.' कैकला सत्यनारायण को तेलुगु सिनेमा के सबसे दिग्गज कलाकारों में से एक माना जाता है. तेलगु सिनेमा के अन्य कलाकारों ने भी कैकला जी के निधन पर शोक प्रकट किया है .
ये भी देखें : Gauahar Khan ने कहा प्रेगनेंसी के दौरान भी करेंगी काम, मां बनने के लिए है बेहद एक्साइटेड
बता दें, सत्यनारायण ने 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने महेश बाबू से लेकर एनटीआर और यश के साथ भी काम किया है. पिछले साल एक्टर को सांस फूलने की शिकायत के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उस वक्त भी उनकी हालत बेहद नाजुक बताई गई थी.