काजोल (Kajol) और करण जौहर (Karan Johar) की दोस्ती बॉलीवुड इंडस्ट्री में सदियों पुरानी है और अपनी इस दोस्ती की केमिस्ट्री को लेकर काजोल और करण एक नए वीडियो में साथ नजर आ रहें है. ये वीडियो एक नए विज्ञापन का है. करण ने इस एड को अपने इंस्टा हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'कुछ गर्म गपशप और गर्म सूप मेरे पसंदीदा में से एक है.'
इस वीडियो में काजोल और करण नेपोटिज्म पर मजाकिया बातें कर रहें है. क्योंकि ज्यादातर करण को स्टार किड लॉन्च करने के लिए जाना जाता है. बता दें, करण ने वरुण धवन, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ जैसे स्टारकिड को लॉन्च कर चुके है. वहीं इस वीडियो में भी करण काजोल को कहते हैं कि तुम भी एक स्टारकिड हो. अब भले विज्ञापन सूप का हो लेकिन दोनों की बीच की नोंक झोंक वाली कन्वर्सेशन जरा सेंसटिव है.
ये भी देखें : Hansika Motwani ने सूफी नाईट में मंगेतर संग किया डांस, जयपुर में 4 दिसंबर को लेंगी फेरे
हालांकि यूज़र्स उनके इस बॉन्ड को खूब पसंद कर रहें है. वहीं इस पोस्ट कमेंट्स करते हुए फराह खान ने कहा, 'करण तुम्हारा लास्ट एक्सप्रेशन प्राइसलेस है'. वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म 'सलाम वेंकी' में नजर आएंगी। निर्देशक के रूप में करण जौहर की अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.