Kajol met with Sushmita Sen in IWM Buzz Digital Awards: मुंबई में रविवार शाम IWM बज़ डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड से लेकर कई टीवी जगत की हस्तियों ने शिरकत की. इस अवॉर्ड शो में काजोल और सुष्मिता सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि रेड कार्पेट पर वॉक करते वक्त बंगाली ब्यूटीज एक दूसरे से टकरा गईं. बस फिर क्या शुरू हो गई दोनों की बातचीत, जो काफी देर तक चलती रही. इस दौरान काजोल और सुष्मिता एक दूसरे को गले लगाती नजर आईं.
अब दोनों अभिनेत्रियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों के लुक की बात करें तो इस इवेंट के लिए काजोल ने शिमरी ब्लैक और गोल्डन आउटफिट पहना था. ये एक मॉडर्न साड़ी थी जिसे एक्ट्रेस ने बड़ी ही शालीनता से कैरी किया था. वहीं सुष्मिता हाई स्लिट फ्लोई रेड ड्रेस में नजर आईं. इवेंट में मौजूद पैपराज़ी के लिए एक्टर्स ने अलग-अलग पोज भी दिए.
इस शो में तेजस्वी प्रकाश, मनीषा रानी के ग्लैमरस लुक्स वायरल हो रहे हैं. अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ताहा शाह बदुशा, नैला ग्रेवाल, निक्की तंबोली, प्रियंका चाहर चौधरी और मनीषा रानी भी मौजूद थीं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी शो का हिस्सा बने थे.
ये भी देखें : Sanjay Leela Bhansali 'हीरामंडी 2' बनाने के लिए तैयार, कहा- 'सीरीज के लिए बड़ी जिम्मेदारी है'