Kajol clarifies her remarks about Indian politicians’ lack of vision: एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में 'अशिक्षित नेताओं' और देश के भविष्य के प्रति उनके नजरिए को लेकर एक बयान दिया. जिसके बाद उनकी टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया. अब एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को नीचा दिखाने का नहीं था.
काजोल ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं सिर्फ शिक्षा और उसके महत्व के बारे में बात कर रही थी. मेरा इरादा किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था, हमारे पास कुछ महान नेता हैं जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं.'
'द क्विंट' के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा कि, 'भारत में बदलाव धीमा है क्योंकि लोग परंपराओं में डूबे हुए हैं और उचित शिक्षा का भी अभाव है. आपके पास ऐसे राजनीतिक नेता हैं, जिनके पास एजुकेशन नहीं है. मुझे अफसोस है, लेकिन मैं बाहर जाकर यह फिर से कहूंगी. देश पर नेताओं का शासन है. उनमें से बहुत से ऐसे हैं, जिनके पास सही नजरिया भी नहीं है, जो मुझे लगता है कि ये शिक्षा की कमी के कारण है.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आएंगी. यह अमेरिकी कोर्ट रूम ड्रामा 'द गुड वाइफ' का हिंदी वर्जन है. वेब सीरीज 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Karan Johar से सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूछा- क्या आप 'गे' हो?, निर्माता ने दिया मजेदार जवाब