Kajol celebrates 30 years in Bollywood : वर्सटाइल और ब्रिलियंट एक्ट्रेस में से एक काजोल (Kajol) ने आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर के 30 साल पूरे कर लिए हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में की. काजोल ने तीन दशक पूरे होने पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारा सा असेंबल वीडियो शेयर किया.
काजोल ने पोस्ट पर कैप्शन दिया, "वास्तव में मैं अपने शब्दों को बयां नहीं कर सकती सभी के लिए ढेर सारा प्यार 30 साल पूरे होने पर चीयर्स, गिनती अभी जारी है....!!' अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर काजोल के साथ उनकी पिछली फिल्म, 'तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर' की एक तस्वीर शेयर कर काजोल को बधाई दी.
यह भी देखें: Kajol Birthday Special: काजोल के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड्स
1992 में काजोल ने फिल्म 'बेखुदी' से डेब्यू किया था. उन्होंने 'बाजीगर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कभी खुशी कभी गम' और 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्मों में काम किया हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल को आखिरी बार तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर के साथ 'त्रिभंगा' में देखा गया था. फिलहाल वह रेवती की अपकमिंग फिल्म 'सलाम वेंकी' में काम कर रही हैं. यह कहानी एक महिला की सच्ची कहानी पर आधारित होगी.
यह भी देखें: R.Madhavan को फिल्म Rocketry के लिए Rajinikanth ने किया सम्मानित, शेयर की पोस्ट