Manish Malhotra's Diwali bash : मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ से लेकर सारा अली खान और जान्हवी कपूर तक ने पार्टी में शिरकत की लेकिन एक सेलिब्रिटी जोड़ी ने 'डांस फ्लोर पर बहुत ज्यादा मस्ती की' और वो हैं काजोल (Kajol) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) .
दोनों के डांस वीडियो को काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- 'ऑरिजनल डांसिंग क्वीन के माधुरी दीक्षित साथ!, फ्लोर पर डांस मस्ती करने के लिए धन्यवाद... और मनीष मल्होत्रा, को ऐसा करने के लिए शुक्रिया. साथ ही एक्ट्रेस ने दिवाली से पहले सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी. दोनों के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस दोनों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं साथ ही कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ भी कर रहे हैं.
इसके अलावा एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. ऐश्वर्या राय के साथ पहली तस्वीर पोस्ट करते हुए रवीना ने इसे कैप्शन दिया, 'आज रात के बारे में सब कुछ'.
अगली तस्वीर में, माधुरी दीक्षित, काजोल, ऐश्वर्या, मनीष और रवीना मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में सभी लोग एक साथ नजर आ रहे हैं तस्वीर को शेयर करते हुए रवीना ने लिखा, 'द ओजी गैंग!' और सभी को टैग किया. इसके अलावा एक फोटो में रवीना तापसी पन्नू संग दिख रही हैं तो वही दूसरी फोटो में उनके साथ अदिति राव हैदरी भी नजर आ रही हैं.
पार्टी में माधुरी दीक्षित अपने पति राम कुमार नेने के साथ पहुंची थीं. जबकि ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन संग पार्टी में शामिल हुईं. पिंक ड्रेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रहीं थी. वहीं काजोल ने अकेले ही पार्टी में शिरकत की थी.
ये भी देखें : Diwali 2022: Manish Malhotra की दिवाली पार्टी में उतरे सितारे, अनन्या- आदित्य ने खींचा सबका ध्यान