एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की एवर- ग्रिन फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहीं हैं. फिल्म में काजोल और शाहरुख खान की लव स्टोरी को हर किसी ने पसंद किया है. अब हाल में ही एक्ट्रेस ने 'डीडीएलजे' और 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) के रीमेक वाले सवाल पर अपनी प्रतीक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म को दोबारा नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि इसका जादू दोबारा नहीं हो सकता है.
न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा कि मेरी राय है कि मुझे नहीं लगता कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्मों का रीमेक बनाया जाना चाहिए. मुझे 'कभी खुशी कभी गम' के लिए भी ऐसा ही लगता है. ऐसी फिल्में सिर्फ एक बार जादू कर सकती है. यदि आप इसे फिर से बनाते हैं, तो इसका अनुभव पहले जैसा नहीं होगा.
काजोल ने आगे कहा, 'आप हमेशा निराश होंगे, भले ही इसे कितनी अच्छी तरह से फिल्माया गया हो. जादू का एक एहसास होता है. फिल्में आपको वह एहसास देती हैं, जब आप उन्हें पहली बार देखते हैं तो आप कुछ महसूस करते हैं.'
रिपोर्ट के मुताबिक खबरें आ रही थी कि साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा 'डीडीएलजे' के रीमेक में दिख सकते हैं. इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करने वाले हैं. लेकिन यशराज फिल्म्स ने ऐसी खबरों से साफ इनकार कर दिया.
काजोल को आखिरी बार फिल्म 'सलाम वेंकी' में देखा गया था जिसमें आमिर खान कैमियों में थे.
ये भी देखिए: Zwigato Trailer: हो जाइये तैयार देखने के लिए Kapil Sharma का नया अंदाज, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर