करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) में काजोल (Kajol) ने अंजलि का किरदार निभाकर लाखों लोगों का दिल जीत लिया। 1998 में आई इस फिल्म में काजोल के अलावा शाहरुख खान और रानी मुखर्जी भी नजर आए थें.
अब अपने एक नए इंटरव्यू में काजोल ने खुलासा किया है कि उन्हें फिल्म में अंजलि ने बल्कि टीना का रोल चाहिए था. राजीव मसंद के नेटफ्लिक्स एक्टर्स राउंडटेबल के साथ एक नए इंटरव्यू में काजोल ने इस बात को शेयर किया। उन्होंने कहा, 'मैंने करण जौहर से लड़ाई कि मुझे टीना का रोल चाहिए और करण ने मुझे इंकार कर दिया.'
काजोल ने आगे कहा कि, '45 मिनट तक मैं जी-जान से लड़ती रही लेकिन करण नहीं माने और उन्होंने मुझे साफ़ कहा कि तुम बस अंजलि का का रोल करोगी क्योंकि तुम्हें नहीं पता कि मैं टीना के रोल के साथ क्या करूंगा.'
बता दें, काजोल को कुछ-कुछ होता है के लिए बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. वहीं हाल ही में काजोल और रानी करण के शो 'कॉफी विद करण' 8 में नजर आई थीं. दोनों ने अपने करीबी रिश्ते के बारें में खुलासा किया था.
ये भी देखें : Prabhas की 'Salaar' में 'KGF' स्टार Yash की होगी धमाकेदार एंट्री, चाइल्ड सिंगर Theertha ने किया कन्फर्म