एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपनी अपकमिंग फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) और बेटे युग देवगन (Yug Devgan) को ट्रोलिंग के बारे में कैसे समझाती हैं, जिससे वो परेशान ना हो.
इंटरव्यू के दौरान काजोल ने कहा कि, 'आप अपने बच्चों को लेकर हमेशा प्रोटेक्टिव रहेंगे, लेकिन आपको यह समझना होगा कि ट्रोलिंग वैगेरह होगी ही. इसलिए हम चारों ने ट्रोलिंग के बारे में बात की. मैंने बच्चों को समझाया कि अगर दो या पांच लोग उनके बारे में नेगेटिव बातें लिख रहे हैं, तो 2,500 ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने उनके बारे में अच्छी और पॉजिटिव बातें कही हैं. उन्हें उन अच्छी बातों पर ही ध्यान देनी चाहिए.'
1999 में काजोल- अजय ने लिए थे सात फेरे
न्यासा और युग, काजोल और अजय देवगन के बच्चे हैं. काजोल ने फरवरी 1999 में अजय से शादी की थी. काजोल ने अप्रैल 2003 में न्यासा और सितंबर 2010 में युग को जन्म दिया था.
9 दिसंबर को रिलीज होगी 'सलाम वेंकी'
एक्ट्रेस की फिल्म 'सलाम वेंकी' 9 दिसंबर यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को डायरेक्टर रेवती निर्देशित किया है. फिल्म में काजोल के अलावा विशाल जेठवा, प्रकाश राज, राजीव खंडेलवाल, राहुल बोस और अहाना कुमरा भी अहम भुमिका में हैं.
ये भी देखिए: Kajol की शादी के बाद 2 महीने में बढ़ गया था 8 kg वजन, बताई क्या थी वजह?