काजोल(Kajol) 5 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. इससे पहले वो अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, जिसकी वीडियोज और फोटोज उन्होनें अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर की है. जिसमें बेहतरीन सजावट के साथ वे अपने टीम के साथ नजर आ रही हैं. सजावट में 'हेप्पी के बर्थडे' लिखा दिख रहा है जिसमें 'के', के निचे दिल की बनावट और दिल के बनावट में कुछ फोटोज और लिखावट दिख रही है.
काजोल ने कैप्शन में लिखा कि, प्री बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू तो हो चुका है लेकिन इसके लिए आभार है… आप लोगों ने मेरे लिए और मेरे साथ जो कुछ भी किया है उसके लिए #teamK को धन्यवाद… आप लोग रॉक हो!
काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को महारष्ट्र के मुंबई में हुआ था.इस साल काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे किए. 1992 में 'बेखुदी' से काजोल ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद कई हिट फिल्में काजोल के नाम हैं. काजोल ने नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'त्रिभंगा' से अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था. एक्ट्रेस अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए, अभिनेत्री रेवती के साथ फिल्म 'सलाम वेंकी' के लिए काम करेंगी.
ये भी देखें : Shahid Kapoor-Mira Rajput और Riteish Deshmukh-Genelia D'Souza ने किया साथ डिनर, वीडियो हुई वायरल