Kajol Fall From Stage in Durga Puja: अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस काजोल (Kajol ) हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा (Durga Pooja) में नजर आईं. इस साल भी दुर्गा पूजा के पंडाल पर काजोल अपनी फैमिली के साथ स्पॉट हुई हैं, लेकिन इस दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गईं.
काजोल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां पिंक साड़ी में काजोल महासप्तमी दिन कालरात्रि मां के दर्शन करने अपने परिवार के साथ पहुंची थी.
दुर्गा मां के स्टेज से नीचे उतरते समय एक्ट्रेस का पैर लड़खड़ा जाता है. लेकिन बड़ी दुर्घटना होने से पहले काजोल की बहन तनिषा उनको संभाल लेती हैं. तब काजोल को पैर में दर्द का एहसास होता है, जो उनके एक्सप्रेशन से नजर आता है.
इस दौरान उनके हाथ से फोन भी गिर गया. बाद में पैर में दर्द के कारण ठीक से चल भी नहीं पा रही थी, और दर्द से कराह रही थीं.
वहीं काजोल परेशान से किसी को ढूंढ़ने में लगी थी और उस शख्स को कॉल करने के लिए जैसे मोबाइल में देखने लगती है. तभी उनका पैर स्टेज की सीढ़ियो पर लड़खड़ा जाता है. इस दौरान काजोल का बेटा युग भी नजर आया. जो अपनी मां का ध्यान रखने के लिए अलर्ट नजर आया.
ये भी देखें: Vivek Agnihotri ने अपनी नई अपकमिंग फिल्म का किया एलान, महाभारत से प्रेरित होगी इसकी कहानी