एक ओर दुर्गा पूजा को लेकर धूम है. देश के लगभग हर जगह दुर्गा पूजा की रौनक देखने को मिल रही है. और खासकर मुंबई और कोलकाता में. अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सर्बोजनिन दुर्गा पूजा की सबसे पुरानी दुर्गा पूजा में घटस्थापना पर काजोल पहुंची है.
काजोल (Kajol) पहले दुर्गा माता के दर्शन करती है, फिर अपनी कजिन और फिल्म बॉर्डर की एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी के गले लगते भी नजर आई. फिर लोगों से मिलने के बाद माता के पंडाल में पूजा करने बैठ जाती है.
बता दे कि शरबानी मुखर्जी (Sharbani Mukherjee) ने फिल्म बॉर्डर में सुनील शेट्टी की पत्नी का रोल निभाया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने काजोल ने मां दुर्गा की फोटो खींचते भी नजर आईं.
काजोल ने इस दौरान मस्टर्ड येलो करल की कॉटन साडी कैरी की. और जूडा बनाकर बड़े ही सिंपल लुक में एक्ट्रेस दिखाई दीं.
ये भी देखें: Rakhi Sawant का दिखा नया अवतार, बुर्का और बंगाली साड़ी छोड़ पहनी ये ड्रेस