सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बु (Tabu) स्टारर फिल्म 'भोला' (Bholaa) 30 मार्च यानी आज रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. रिलीज होने के एक दिन पहले यानी 29 मार्च को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग में अजय की वाइफ और एक्ट्रेस काजोल, उनकी मां तनुजा और बेटे युग सहित उनके परिवार और दोस्त शामिल हुए. फिल्म देखने के बाद काजोल 'भोला' का रिव्यू अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिया.
काजोल ने फिल्म के टाइटल की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दर्शकों को फिल्म जरूर से जरूर देखना चाहिए. पूरा पैसा वसूल! मै पूरे समय ताली बजाती और चियर करती रही! 'भोला' कल 3डी में रिलीज़ हो रही है!'
'भोला' 2019 की तमिल हिट फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अजय और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराज राव लिड रोल में हैं.
ये भी देखिए: 'Adipurush' New Poster: रामनवमी पर दिखे राम, सीता और लक्ष्मण