Kajol on daughter Nysa getting trolled online: एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सलाम वेंकी' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने अब बेटी न्यासा की ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है और कहा है कि आजकल जो ट्रोल होता है, वह फेमस हो जाता है. काजोल ने स्वीकार किया कि जब नीसा को ट्रोल किया जाता है तो वह परेशान हो जाती हैं.
ईटाइम्स से बात करते हुए काजोल ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि ट्रोलिंग अब सोशल मीडिया का अजीब हिस्सा बन चुकी है. मतलब कि यह 75 पर्सेंट सोशल मीडिया का हिस्सा है. अगर आप ट्रोल होते हैं तो आपको नोटिस किया जाता है. अगर आप ट्रोल होते हैं तो आप फेमस हो जाते हैं. अब तो ऐसा है कि अगर आप ट्रोल नहीं होते हैं तो आप फेमस नहीं होते.'
काजोल ने कहा कि वो न्यासा से कहती हैं कि नकारात्मक चीजों पर ध्यान मत दो क्योंकि अगर एक व्यक्ति आपके बारे में कुछ बुरा कह रहा है, तो 10,000 लोग हैं जो सोचते हैं कि आप दुनिया के सबसे खूबसूरत व्यक्ति हैं.
काजोल ने कहा, 'वो सेम चीज मैं भी उसे समझाती हूं. अगर एक इंसान आपको बोल रहा है कि ये खराब है तो उसमें से 10 हजार लोग हैं जो सोचते हैं कि तुम इस दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो.और सबसे जरूरी बात तुम जब शीशे में देखती हो तो क्या नजर आता है?'
काजोल जल्द ही रेवती के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सलाम वेंकी' में नजर आएंगी इसमें उनके साथ विशाल जेठवा भी हैं. फिल्म में आमिर खान का कैमियो रोल भी है. फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें : Raveena Tandon पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप, एक्ट्रेस के खिलाफ होगी जांच