एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने हाल में ही अपनी AI-जेनरेट तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है काजोल ने तस्वीर शेयर कर कहा कि एआई जनरेट की गई तस्वीर में वह बेटी निसा देवगन (Nysa Devgan) की तरह लग रही हैं. इस तरह काजोल भी सोशल मीडिया पर एआई ट्रेंड में शामिल हो गई हैं.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'AI और मैं... कोई अनुमान लगा सकता है कि मैं किसकी तरह दिखती हूं? जवाब में वो व्यक्ति है जिसे टैग किया गया है. बहुत सारे आई रोल हैं और पर्याप्त इमोजी नहीं हैं.' और फिर एक्ट्रेस ने अपनी बेटी निसा देवगन को टैग किया है.
काजोल और अजय देवगन ने फरवरी 1999 में शादी की थी, कपल के दो बच्चे हैं. बेटी निसा का जन्म 2003 में हुआ था, और बेटे युग का जन्म 2010 में हुआ था.
ये भी देखिए: डेटिंग की खबरों के बीच Aditya Roy Kapur और Ananya Panday को डिनर डेट पर किया गया स्पॉट, वीडियो हुआ वायरल