एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपनी एक्टिंग के लिए और चुलबुले अंदाज के लिए खूब पहचानी जाती है. वहीं आजकल जो सभी पर AI का खुमार चढ़ा है, वह काजोल पर भी चढ़ गया है और वह इससे काफी इंप्रेस भी हैं.
दरअसल, एक्ट्रेस काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक AI वर्जन की एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में शॉर्ट कर्ली हेयर में विलेन लग रही हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, आखिरकार मैं इस विचार को घर ले आई, जो काम की है. मुझे यह पसंद है, शायद किसी दिन इसे आजमाएं.
इसी के साथ हैशटैग में लिखा, मेरा विलेन इरा शुरु और मेरी हैनिबल लुक. विलेन वाली फोटो में काजोल बिल्कुल हैनिबल सीरीज के कैरेक्टर की तरह लग रही हैं.
जैसे ही ये फोटो काजोल ने शेयर की फैंस का रिएक्शन आना शुरु हो गया. कुछ फैंस ने इस लुक को हॉट विलेन बताया तो कुछ ने सच में उन्हें सीरीज का हिस्सा बनने और उस तरह का रोल निभाते हुए देखने की बात कही.
ये भी देखें: Ira Wedding: शादी और रिसेप्शन की जानकारी आई सामने, महाराष्ट्रीयन जोड़े में नजर आएगा कपल