काजोल (Kajol) थ्रोबैक मोड से अपनी 1998 की फिल्म, 'प्यार किया तो डरना क्या' (Pyaar Kiya To Darna Kya) से तस्वीरें शेयर की हैं. 27 मार्च इस फिल्म को रिलीज हुए 26 साल हो गए हैं. काजोल की इस शेयर की हुई तस्वीर में अरबाज खान, धर्मेंद्र और सलमान खान नजर आ रहे हैं.
पोस्ट को कैप्शन देते काजोल ने लिखा, 'जब अपने बालों को चोटी में बांधना एक मासूम लड़की का सिंबल था.' इससे पहले एक्ट्रेस ने बाजीगर की दोबारा रिलीज की अनाउसमेंट के बाद अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्टर शेयर किया था. जो साल 1993 में आई थी.
बता दें कि फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' कॉलेज स्टूडेंट की लव स्टोरी पर आधारित है. फिल्म में अरबाज ने काजोल के बड़े भाई विशाल का किरदार निभाया था. वहीं सलमान ने सूरज का और काजोल ने मुस्कान की भूमिका में नजर आई थी.
ये भी देखें : Aditi Rao Hydari और Sidharth ने तेलंगाना के मंदिर में गुपचुप तरीके से रचाई शादी?