Kajol takes break from social media: एक्ट्रेस काजोल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. काजोल ने नेसोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें लिखा मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.
काजोल ने कुछ देर पहले एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया ब्रेक लेने की बात कही है. और लिखा - 'अपनी जिंदगी से सबसे मु्श्किल ट्रायल को फेस करने जा रही हूं.' इस पोस्ट के अलावा एक्ट्रेस ने बाकी सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. इसे सुनकर फैंस उनसे सवाल पूछने लगे हैं, कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया है.
फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ में शायद कुछ चल रहा है जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने ये कदम उठाया है. साथ ही वो एक्ट्रेस को अपना ख्याल रखने की भी सलाह दे रहे हैं.
वर्कफंट की बात करें तो काजोल जल्द ही लस्ट स्टोरी 2 में नजर आने वाली हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
ये भी देखिए: Sonnalli Seygall-Ashesh wedding reception: राजकुमार राव, पत्रलेखा, नुसरत भरूचा समेत ये स्टार्स हुए शामिल