एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म में एक्ट्रेस एक गंभीर बीमारी से पीड़ित एक युवा लड़के की मां की भूमिका में नजर आ रही हैं. काजोल से फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके सुपरहिट जोड़ी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर कुछ सवाल किए गए.
काजोल से पूछा गया कि आप इस फिल्म में मां की भूमिका निभा रही हैं, वहीं शाहरुख खान आपकी तुलना में काफी यंग रोल कर रहे हैं. इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि पुरुष अभिनेताओं को बहुत मेहनत और जोरदार कोशिश करनी होती है.
काजोल ने कहा कि, 'आप व्यवसाय के अंत में जो कुछ भी करते हैं, उस फिल्म को हिट करने के लिए हर एक्टर को उतना ही समर्पण देना होता है. किसी ने मुझसे यह सवाल पूछा: आप एक बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में विकसित हुई हैं और आपके द्वारा निभाई गई भूमिकाओं की तरह वैरायटी नहीं दे पा रहे हैं. मुझे लगता है कि यह वास्तव में इस कारण से है कि वे नंबर गेम के कारण लाइन में फंस गए हैं. वे उस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं.'
'सलाम वेंकी' में एक मां के चैंलेज दिखाया गया हैं. फिल्म में काजोल और विशाल के साथ राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और अहाना कुमरा अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. साथ ही फिल्म में आमिर खान का कैमियो है.
ये भी देखिए: SS Rajamouli ने फिल्म मेकर्स को 'Kantara' से सिखने को कहा