एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें एक बार निर्देशक मणिरत्नम (Maniratnam) की एक फिल्म ऑफर हुईं थी लेकिन उनके पास डेट नहीं थी. गुरुवार दिल्ली में आयोजित हुए जागरण फिल्म फेस्टिवल में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया आखिर वह मणिरत्नम के साथ काम क्यों नहीं कर पाई.
उन्होंने कहा, 'ऐसा इसलिए संभव नहीं था क्योंकि मणिरत्नम के साथ फिल्म मुझे तब ऑफर हुई जब मैंने 'कुछ-कुछ होता है' के लिए कमिटमेंट दे दी थी और मेरे पास डेट्स नहीं थी.' उन्होंने कहा, 'जब मुझे मणिरत्नम की फिल्म ऑफर हुई तो मुझे विश्वास नहीं हुआ लेकिन उसी समय मुझे 'कुछ-कुछ होता है' की शूटिंग शुरू करनी थी और उनके साथ बात नहीं पाई.
काजोल ने कहा, 'उस वक़्त मुझे कुछ लोगों ने कहा कि तुम्हें मणि सर की फिल्म करनी चाहिए लेकिन मैं करण को दी हुईं कमिटमेंट से पीछे नहीं हट पाई.' बता दें, ' कुछ कुछ होता है एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म है, जो करण जौहर द्वारा लिखित और निर्देशित है. इस फिल्म में काजोल, रानी मुखर्जी, अनुपम खेर, अर्चना पूरन सिंह और सना सईद हैं. वहीं फिल्म में सलमान खान भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे.
इस दौरान काजोल को 'डीडीएलजे' की सिमरन और 'कुछ -कुछ होता है' की अंजली में से एक चुनने को कहा. उन्होंने अंजली को चुना और कहा, 'अगर मैं अंजली के किरदार में कुछ बदलाव करती तो मैं उसे ट्रैक पैंट में एक रैपर की तरह तैयार करती. लेकिन आज, आप कह सकते हैं कि अंजलि को साड़ी नहीं पहननी चाहिए थी या जब वह ट्रैक पैंट में थी तो राहुल उसके प्यार में क्यों नहीं पड़ा?.'
उन्होंने आगे कहा, 'आप ये सवाल अभी पूछ सकते हैं, लेकिन उस समय के राज और अंजलि को शायद इसी वजह से प्यार हुआ था. समय बदल गया है और प्यार की परिभाषा भी बदल गई है.' हाल ही में काजोल को डिज्नी हॉटस्टार के कोर्ट रूम ड्रामा 'द ट्रायल' में देखा गया है.
ये भी देखें : Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah Kashyap ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से की सगाई, इन हस्तियों ने की शिरकत