एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपने शानदार एक्टिंग से आज बॉलीवुड में सफल अदाकारा में से एक है. हाल के दिनों में फिल्मों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ वाले सीन को लेकर एक अलग बवाल खड़ा हो रखा है. इस बीच काजोल ने ये साफ कर दिया है कि वह ऐसे सीन कभी नहीं करेंगी, जिनमें उनके साथ छेड़छाड़ की सीन को फिल्माने की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे सीन बहुत ही असुविधाजनक और परेशान करने वाले होते हैं.
नेटफ्लिक्स फिल्म एक्टर्स राउंडटेबल 2023 में शामिल हुई एक्ट्रेस ने कहा कि, 'एक एक्ट्रेस के तौर पर मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि मैं ऐसे सीन नहीं करूंगी, जिनमें या तो मेरे साथ छेड़छाड़ की जरूरत हो या किसी भी तरह से मुझे ऐसी जगह पर दिखाया जाए, जहां मैं नहीं रहना चाहती हूं.'
काजोल ने आगे कहा कि, 'नहीं, मैं यह नहीं करना चाहती हूं, क्योंकि मैं सहज महसूस नहीं करती. ऐसा नहीं है कि मैंने नहीं किया है, लेकिन यह बहुत असुविधाजनक और बहुत परेशान करने वाला है. मुझे नहीं लगता कि मुझे अपनी बात साबित करने के लिए ऐसा करने की जरूरत है. मैं एक अच्छी एक्ट्रेस होने की बात 100 अलग-अलग तरीकों से साबित कर सकती हूं.'
आपको बता दें कि काजोल कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं जहां उन्हें छेड़छाड़ के सीन शूट करने पड़े,जिनमें बाज़ीगर (1993), इश्क (1997), और दुश्मन (1998) जैसी फिल्में शामिल हैं. काजोल को आखिरी बार सीरीज़ 'द ट्रायल' में देखा गया था, जिसका निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया था. एक्ट्रेस 'लस्ट स्टोरीज़ 2' का भी हिस्सा थी. इसके अलावा वह 'दो पत्ती' में कृति सेनन के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें : Vijay Deverakonda ने अश्लील खबर फैलाने वालों के खिलाफ FIR कराई दर्ज, हैदराबाद पुलिस ने एक को किया अरेस्ट