एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपनी अपकमिंग फिल्म 'सलाम वैंकी' को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने ससुराल वालों को मछली से इंट्रोड्यूज कराया था और अजय देवगन के संग शादी के बाद खुद परांठे खाने लगी थीं.
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान काजोल ने शादी के बाद अपनी बदली हुई खान-पान के बारे में बात करते हुए बताया, 'मैंने शादी के बाद 2 महीनों के अंदर 8 किलो वजन बढ़ा लिया था. रोज सुबह हमारी टेबल पर अलग-अलग तरह के पराठे होते थे. कभी पनीर के पराठे, कभी गोभी-पनीर, कच्चे आलू के पराठे. पराठों के साथ सफेद मक्खन भी होता था. उस टाइम मुझे ये भी नहीं पता था कि डाइट कैसे करनी है. डाइटिंग का डी भी नहीं पता था.'
Shah Rukh Khan ने बताया अवार्ड लेने के हैं शौकीन, कहा- मेरा अवार्ड भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सम्मान है
काजोल ने आगे कहा कि, 'शादी के बाद मैने ही अजय की फैमिली को फिश खाना सिखाया और अब घर पर मैं और मेरी सास बैठकर अब मछली खाते हैं.' काजोल ने बताया कि उन्हें चम्मच-कांटों के बदले हाथ से खाना खाने में ज्यादा मजा आता है. एक्ट्रेस ने कहा, "हाथ से खाने में मजा ही अलग आता है, नहीं खाओ तो वैसा टेस्ट नहीं आता है." बता दें कि काजोल और अजय ने 24 फरवरी, 1999 को अपने घर की छत पर एक छोटे से फंक्शन में शादी की.
काजोल की अपकमिंग फिल्म 'सलाम वैंकी' 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. काजोल अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं. एक्ट्रेस फिल्म में विशाल जेठवा की मां के रूप में नजर आएंगी. इसे रेवती ने डायरेक्ट किया है.
ये भी देखें: Katrina Kaif के मना करने के बावजूद Vicky Kaushal ने शेयर किया वीडियो, कहा - मैं कंट्रोल नहीं कर सकता