भारतीय फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. डेडलाइन के अनुसार, नाग अश्विन की तेलुगु साइंस-फिक्शन 'कल्कि 2898 AD' और दिलजीत दोसांझ की पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी 'जट एंड जूलियट 3' दोनों ने टॉप 10 वीकेंड परफॉर्मर में एंट्री कर ली है.
अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म मानी जाने वाली 'कल्कि 2898 एडी' ने नॉर्थ अमेरिका में वीकेंड में 5.4 मिलियन डॉलर की कमाई करके 5वीं रैंक हासिल कर ली है. इसकी कुल कमाई $11 मिलियन तक पहुंच गई है, जिसमें बुधवार का और गुरुवार के शुरुआती दिन की कमाई के आंकड़े शामिल है, जो नॉर्थ अमेरिका में किसी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग बनकर सामने आई है.
फिल्म का पहला फुटेज पिछले साल सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में सामने आया था.
अगर तेलुगु सिनेमा एक ओर शानदार परफॉर्म कर रहा है, तो पीछे पंजाबी सिनेमा भी नहीं हैं. प्रदर्शन कर रहा है, तो पंजाबी भी पीछे नहीं है. दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' ने वीकेंड में 1.8 मिलियन डॉलर कमाए, जिससे यह 9वें नंबर पर रही .
नॉर्थ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 1.9 मिलियन डॉलर हो गई. दिलजीत के कोचेला प्रदर्शन और द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन में उनकी उपस्थिति ने उनकी अमेरिकी में फेम को बढ़ाया है.
ये भी देखें: Kalki 2898 AD: प्रभास स्टारर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 4 दिन में वर्ल्डवाइड 550 करोड़ का आंकड़ा पार