'Kalki 2898 AD' box office day 1: Prabhas की फिल्म बनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, चिरंजीवी ने की तारीफ

Updated : Jun 28, 2024 09:59
|
Editorji News Desk

'Kalki 2898 AD' box office day 1: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' ने पहले दिन ही इतिहास रच दिया. फिल्म ने पहले दिन की कमाई के साथ ही भारत की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. इसके साथ ही इस डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की मेगास्टार चिरंजीवी से लेकर हर कोई तारीफ कर रहा है. 

बिजनेस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'कल्कि 2898 एडी' ने शुरुआती अनुमानों के आधार पर भारत में अपने पहले दिन सभी भाषाओं में 95 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने तेलुगु में 64.5 करोड़ रुपये, तमिल में 4 करोड़ रुपये, हिंदी में 24 करोड़ रुपये और मलयालम में 2.2 करोड़ रुपये की कमाई की. पहले दिन की कमाई के ये आंकड़े शाहरुख खान की 'जवान' के पिछले साल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं, जिसने पहले दिन 65.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.'

चिरंजीवी ने की 'कल्कि 2898 एडी' तारीफ की

मेगास्टार चिरंजीवी ने फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ भी किया है. चिरंजीवी ने लिखा- 'कल्कि 2898 एडी' के बारे में शानदार रिपोर्ट सुनने को मिली! नाग अश्विन को इस शानदार स्टार कास्ट के साथ इस माइथो-साइंस-फिक्शन फ्यूचरिस्टिक फिल्म को बनाने के लिए आपकी रचनात्मक प्रतिभा के लिए बधाई, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन लीड रोल में हैं. पूरी टीम को हार्दिक बधाई. सपने देखते रहो और भारतीय सिनेमा के झंडे को और ऊंचा फहराओ!'

आपको बता दें कि नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, 'कल्कि 2898 एडी' भगवान विष्णु के एक आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दुनिया को बुरी ताकतों से बचाने के लिए पृथ्वी पर अवतरित हुए हैं. 'कल्कि 2898 एडी' का पहला शो अमेरिकी थिएटर में चला. फैंस प्रभास ही नहीं दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं.

'कल्कि 2898 एडी' ने भारत में सभी भाषाओं में 19 लाख से अधिक टिकट पहले ही बेच दिए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करेगी. यह वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.

ये भी देखिए: T20 WC: Team India के फाइनल में पहुंचने का जश्न मना रहा है बॉलीवुड, अजय-वरुण समेत इन सितारों ने दी बधाई

Kalki 2898 AD

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब