Deepika Padukone was pregnant while filming the climax of Kalki 2898 AD: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया है.इस किरदार का नाम फिल्म में 'एसयू-एम80' है तो उन्हें सुमति कहकर पुकारा जाता है. फिल्म में कमांडर मानस की भूमिका निभाने वाले उनके को-एक्टर शाश्वत चटर्जी ने न्यूज18 के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि दीपिका चुनौतीपूर्ण क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग के दौरान असल जिंदगी में गर्भवती थीं.
शाश्वत ने बताया कि इस दौरान दीपिका के पति रणवीर सिंह सेट पर मौजूद थे. इंटरव्यू के दौरान शाश्वत ने बताया कि सीन में काफी फिजिकल खींचातानी थी, इसलिए मैंने रणवीर से कहा- चिंता मत करो, ज्यादा फिजिकली चैलेंजिंग सीन के लिए बॉडी डबल है. रणवीर ने विनम्रता से जवाब देते हुए कहा, 'मुझे पता है, दादा,' और मुस्कुराए.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने टीम इंडिया के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट, BCCI को भी दी बधाई