Amitabh Bachchan’s first look from Kalki 2898 AD: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बर्थडे के मौके पर फैंस को तोहफा मिला है. बिग बी के बर्थडे के खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से अभिनेता का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन एक अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं.
उनका पूरा शरीर कपड़े से ढका है और उनके माथे पर चंदन दमक रहा है साथ ही वो एक लाठी लेकर खड़े हैं. फिल्म मेकर्स विजयंती ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्टर का फर्स्टलुक पोस्टर शेयर कर उनको जन्मदिन की बधाई दी है.
अमिताभ के इस लुक के वायरल होते ही उन्हें दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां फैंस को एक्टर का ये जबरदस्त पोस्टर काफी पसंद आ रहा है वहीं, कई लोग उनके लुक की तुलना जवान फिल्म में शाहरुख खान के लुक से भी कर रहे हैं.
फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे प्रमुख कलाकार हैं. इसी साल जुलाई में मेकर्स ने फिल्म की एक झलक दिखाई थी.
जिसमें प्रभास कभी न दिखाई दिए जाने वाले लुक में नजर आए थे. फिल्म को तेलुगु और हिंदी में एक साथ फिल्माया गया है. 'कल्कि 2898 एडी' साल 2024 में रिलीज होगी. फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : Rakhi sawant ने कैप को मास्क बनाकर छुपाया चेहरा, पैपराजी ने पूछा घूंघट का राज़ तो दिया ये जवाब