एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रभास (Prabhas) जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी मच अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. फिल्म के रिलीज डेट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट का अनाउंसमेंट नया पोस्टर जारी करते हुए कर दिया है.
फिल्म मेकर नाग अश्विन की पौराणिक कथाओं से प्रेरित साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 9 मई, 2024 को सिनेमाघरों मेंव रिलीज होगी. रिलीज डेट की जानकारी देते हुए प्रभास ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'भविष्य की उलटी गिनती शुरू हो गई है! Kalki 2898 AD 9 मई 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में होगी.'
शेयर किए गए पोस्टर में प्रभास एक योद्धा की तरह तैयार नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहन रखा है. साथ ही एक एनिमेटेड चेस्ट कवर पहने हैं. प्रभास के हाथों में एक भाला है और सिर के ठीक ऊपर एक स्पेसशिप नजर आ रही है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी लीड रोल के तौर पर दिखाई देंगे.
आपको बता दें कि 'प्रोजेक्ट के' इस फिल्म को शुरु किया गया था, जिसका नाम बदलकर 'कल्कि 2898 एडी' कर दिया गया और इसका बजट 600 करोड़ रुपये के आसपास का बताया जा रहा है. ये फिल्म पहले 12 जनवरी 2024 को तेलुगू, हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज होनी थी, लेकिन अब 9 मई 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में होगी.
ये भी देखिए: 'रामायण' के राम Arun Govil को मिला अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, एक्टर ने कही ये बड़ी बात