साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये एक हाई बजट फिल्म है. हाल में फिल्म को लेकर हैदराबाद में अपनी बुज्जी कार ड्राइव करते हुए प्रभास ने एंट्री मारी. बता दें कि प्रभास ने 'कल्कि 2898 एडी' में इस्तेमाल होने वाली बुज्जी कार से सभी को रूबरू कराया. ये एक छोटी सी रोबोट कार है जो फिल्म में नजर आने वाली है. इस दौरान प्रभास ने भी नाग अश्विन फिल्म के अपने किरदार भैरव की तरह कपड़े पहने थे.
आतिशबाजी, हूटिंग और एक स्पोर्ट्स कार के साथ प्रभास की एंट्री ने फैंस को रोमांच से भर दिया.'कल्कि 2898 एडी' में बुज्जी कार को काफी स्मार्ट और दिलचस्प कैरेक्टर के तौर पर दिखाया जाने वाला है. डायरेक्टर नाग अश्विन वे बताया कि बुज्जी दिमाग से चलता है. वहीं बुज्जी के किरदार के लिए आवाज कीर्ति सुरेश ने दी है.
'कल्कि 2898 एडी' की स्टारकास्ट की बात करें तो प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन फिल्म में अश्वत्थामा का रोल निभाएंगे. फिल्म से स्टार्स का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज का इंतजार है.'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan से मिलने पहुंची दोस्त Juhi Chawla, किंग खान की हेल्थ अपडेट आई सामने