Kalki 2898 AD distribution deal done: प्रभास की आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि तेलुगु भाषी राज्य- तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए 'कल्कि 2898 एडी' के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स का सौदा हो चुका है. खबरों की मानें तो इसकी डील 145 करोड़ रुपये में हुई है, जो वाकई में एक मोटी रकम है.
प्रभास के लिए भी इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है, क्योंकि इससे पहले उनकी किसी भी फिल्म का डिस्ट्रिब्यूशन सौदा इतनी बड़ी रकम में नहीं हुआ है.
फिल्म की कमाई को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. हालांकि, यह तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा कि फिल्म टिकट खिड़की पर क्या कमाल दिखाएगी.
हालही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले प्राइम वीडियो पर एक एनिमेटिड सीरीज 'बुज्जी एंड भैरवा' रिलीज की है.जिसमें 'कल्कि 2898 एडी' का इंट्रोडक्शन दिया गया है. ये सीरीज फैंस को काफी पसंद आ रही है.
नाग अश्विन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कमल हासन ने भी अभिनय किया है.
ये भी देखें : Film Review: 'Mr. & Mrs. Mahi' हुई रिलीज, जानिए लोगों को कैसी लगी ये फिल्म