प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' (Kalki 2898 AD ) का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
ट्रेलर में प्रभास एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग में नजर आ रहे हैं. फैंस काफी समय से 'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. 'कल्कि 2898 AD' साल 2024 की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
फिल्म की बात करें तो 'कल्कि' को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है और इसे प्रोड्यूस राणा दग्गुबाती ने किया है. इस फिल्म में दिशा पटानी और कमल हासन भी नजर आएंगे.प्रभास ने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भविष्य का अनावरण... 'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर यहां है!' वहीं दीपिका ने शेयर करते हुए लिखा, 'लड़ाई शुरू हो चुकी है.'
ये भी देखें : 'Bigg Boss' Ott 3 Trailer : झकास नहीं कुछ खास करने आ रहे हैं Anil Kapoor, एंटरटेनमेंट का लगेगा तड़का