Varun Dhawan gives thumbs up to Kalki 2898 AD: नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' बॉक्स ऑफिस पर तो धमला मचा ही रही है, वहीं फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ स्टार्स की भी खूब तारीफ मिल रही है. अब इस लिस्ट में एक्टर वरुण धवन का नाम भी शामिल हो गया है. वरुण ने हाल ही में इस फिल्म को देखने के बाद अपना अनुभव शेयर किया.
वरुण ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा - 'कल्कि वह सब कुछ है, जिसका सपना हमने भारतीय सिनेमा के लिए देखा था. हर फ्रेम अद्भुत है. आप लोगों ने जो किया है वह किसी जादू और पागलपन से कम नहीं है.' इस पोस्ट में आगे एक्टर ने शानदार सिनेमाई अनुभव देने के लिए मेकर्स और फिल्म की स्टार कास्ट को धन्यवाद कहा.
इससे पहले बेडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु, एक्टर अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, नागार्जुन और अल्लू अर्जुन जैसे बड़े सितारों को भी यह फिल्म पसंद आई. अल्लू ने हाल ही में फिल्म को लेकर इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया था. 27 जून को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कमाई कर रही है.
फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं. प्रभास भैरव और कर्ण की दोहरी भूमिका निभाते हैं. अमिताभ बच्चन का किरदार द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा का हैं, जबकि दीपिका को SUM-80 उर्फ सुमति के रूप में दिखाया गया है. वहीं, फिल्म में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, राम गोपाल वर्मा, एसएस राजामौली और ब्रह्मानंदम ने कैमियो किया है.
ये भी देखें : Hina Khan: अवॉर्ड शो में शामिल होने के बाद पहले कीमोथेरेपी सेशन के लिए पहुंची हिना, शेयर किया वीडियो