फिल्म कल्कि 2898 AD ने बुकिंग के मामले में धमाल मचा दिया है. इस मल्टी स्टारर फिल्म ने पहले दिन फिल्म ने बंपर कमाई की थी.लेकिन दूसरे दिन रफ्तार धीमी हो गई. अब तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 67.1 करोड़ रुपये की कमाई की. अब फिल्म की कुल कमाई 220 करोड़ हो गई है. वहीं पहले दिन 95.3 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी, दूसरे दिन 54.6 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म ने तीन दिन में दुनिया भर में 415 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
आपको बता दें कि नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, 'कल्कि 2898 AD' भगवान विष्णु के एक आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दुनिया को बुरी ताकतों से बचाने के लिए पृथ्वी पर अवतरित हुए हैं. 'कल्कि 2898 एडी' का पहला शो अमेरिकी थिएटर में चला. फैंस प्रभास ही नहीं, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं.
'कल्कि 2898 एडी' ने भारत में सभी भाषाओं में 19 लाख से अधिक टिकट पहले ही बेच दिए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करेगी. यह वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.
ये भी देखें: टीम इंडिया की जीत पर बॉलीवुड भी झूमा खुशी से, सेलेब्स ने इस अंदाज में मनाया जश्न