एक्टर प्रभास , दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि 2898AD का क्रेज फैंस में बना हुआ है. 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का एक और टीजर मेकर्स ने अनोखे अंदाज में 21 अप्रैल को रिलीज किया है.
मेकर्स ने स्टार स्पोर्ट्स पर गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के IPL मैच के दौरान अमिताभ के रोल का खुलासा किया है. अमिताभ फिल्म में चिरंजीवी अश्वत्थामा का रोल निभा रहे हैं.
शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन के बॉडी पर पूरी तरह से सफेद कपड़ा बंधा है. सिर्फ आंखें खुली हैं और वो शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं. तभी एक बच्चा उनके पास आता है और कहता है, 'हाय...आई एम राया. ' इसके बाद वो अश्वथामा बने अमिताभ बच्चन को परेशान करता है. अश्वथामा के माथे से खून निकलता है और बच्चा कहता है, 'तुम भगवान हो?' अमिताभ कहते हैं, 'अब समय आ गया है, मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है.'
इस टीजर से पहले अमिताभ बच्चन ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ये एक ऐसा अनुभव है जो कभी नहीं रहा.' इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन का ऐसा लुक सामने आया है जो काफी अलग और खूंखार टाइप है.
बता दें कि ये फिल्म 9 मई को रिलीज हो रही है. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है.
ये भी देखें: Salman Khan के घर पर फायरिंग का मामला, Lawrence Bishnoi से हो सकती है पूछताछ !