मचअवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का पहला गाना 'भैरवा एंथम' आखिरकार सारेगामापा यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. इस गाने में दिलजीत दोसांझ की की आवाज फैंस का दिल छू रही है.
भैरवा एंथम गाना कई भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिसमें दिलजीत के अलावा दीपक ब्लू और संतोष नारायनन ने भी आवाज दी है. इस गाने के बोल रामजोगय्या शास्त्री, कुमार ने लिखे, वहीं इस गाने को धुन संतोष नारायनन ने दी है.
फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास , दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और कई कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म पौराणिक कथाओं पर आधारित हैं और इस फिल्म को लेकर फैंस का एक अलग ही क्रेज बना हुआ है. बता दें कि फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही हैं.
मेकर्स ने फिल्म के किरदार भैरवा, अश्वत्थामा बुज्जी और रॉक्सी, सुप्रीम यास्किन और पद्मा जैसे कैरेक्टरर्स से दर्शकों को इंट्रोड्यूस करा चुके हैं.
'कल्कि 2898 AD' को डायरेक्ट नाग अश्विन कर रहे हैं, जो कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी. यह फिल्म वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित है. फिल्म को हिंदी,तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी में रिलीज किया जा रहा है.
ये भी देखें: Chandu Champion BO collection Day 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पड़ी रफ्तार, अब तक हुई इतने करोड़ की कमाई