Prabhas Kalki 2898 AD Frist Look: एक्टर प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898एडी' से प्रभास का नया पोस्टर सामने आया है. जिसके साथ ही फिल्म में प्रभास के किरदार का नाम भी सामने आया है. प्रभास ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'इसका नाम भैरवा है.' पोस्ट के बाद से एक्टर का ये लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वयारल हो रहा है.
प्रभास ने जो फोटो शेयर किया है उसमें प्रभास बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है और बाजू पर टैटू बना हुआ है.एक्टर का ये दमदार लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं.
फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और दीपिका पादुकोण जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. 'कल्कि 2898 एडी' 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
हालही में फिल्म की टीम एक गाने की शूटिंग के लिए इटली पहुंची थी. फिल्म के मेकर्स ने Kalki 2898 AD की टीम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें रिबेल स्टार प्रभास, दि शा पटानी और निर्देशक नाग अश्विन समेत अन्य क्रू सदस्य शामिल थे. फोटो में पूरी यूनिट इटली के एक हवाई अड्डे पर एक विमान के सामने खड़े होकर पोज देते नजर आ रही है.
ये भी देखें : Bhool Bhulaiyaa 3: Kartik Aaryan, विद्या बालन-माधुरी दीक्षित इस दिन शुरू करेंगे 'भूल भुलैया 3' की शूटिग