एक्ट्रेस कल्कि कोचली (Kalki Koechlin) ने हाल में खुलासा किया है कि उनके साथ इंडस्ट्री में उनके रंग को लेकर भेदभाव किया गया है. प्रेस नोट के मुताबिक, कल्कि ने कहा उनकी त्वचा का रंग बॉलीवुड में उनकी भूमिकाओं को सीमित करके उनके करियर में बाधा बनता है.
कल्कि बोलीं, 'इंडस्ट्री में मेरे जैसे किसी के लिए भी बहुत कम भूमिकाएं हैं क्योंकि मेरी त्वचा का रंग बॉलीवुड में मेरी भूमिकाओं को सीमित करता है. यह मेरे साथ मेरे आधे भारतीय और आधे ब्रिटिश होने की वजह से हुआ. मुझे पता था कि मैं इसके लिए बनी हूं.'
कल्कि, दीप्ति नवल के साथ फिल्म 'गोल्डफिश' (Goldfish) में नजर आने वाली हैं. जहां एक तरफ वह अपनी आगामी फिल्म की वजह से सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी ओर वह अपने बेबाक अंदाज से लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
कल्कि का जन्म भारत के पुडुचेरी में फ्रांसीसी माता-पिता, जोएल केकलां और फ्रांस्वाइस आर्मंडी के घर हुआ था. कल्कि के माता-पिता फ्रांस के एंगर्स से आए थे, लेकिन उन्होंने अपना ज्यादातर जीवन भारत में बिताया है. बड़े पर्दे पर कल्कि को आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'गली बॉय' में देखा गया था.
ये भी देखें: Sunny Deol पहुंचे एक फाउंडेशन, बच्चियों से बंधवाई राखी और दिखाई फिल्म 'गदर 2'