कमल हासन (Kamal Haasan) स्टारर फिल्म 'विक्रम' (Vikram) ने दुनिया भर में कमाई कर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. कमल हासन हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म की कामयाबी से काफ़ी खुश हैं. इस बीच कमल हासन ने मंगलवार (7 जून) को निर्देशक लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj ) को एक लेक्सस कार उपहार में दी.
लोकेश को कार की चाबियां सौंपने के बाद कमल हासन की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. फिल्म निर्माता ने सुपरस्टार को ट्वीट कर शुक्रिया कहा साथ ही उन्होंने कार के सामने पोज देते हुए अपनी और एक्टर की एक तस्वीर पोस्ट की.
इससे पहले, लोकेश ने कमल हासन का लिखा एक ख़त फैंस के साथ शेयर किया था जिसमें एक्टर ने लोकेश की खूब तारीफ की थी. इस लेटर का टाइटन था 'लाइफटाइम सेटलमेंट लेटर'
इस खत को शेयर करते हुए लोकेश ने लिखा था, 'इसे पढ़कर मैं कितना भावुक हो रहा हूं, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
IndiaGlitz की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कमल हासन ने फिल्म के 13 सहायक निर्देशकों को एक Apache RTR 160 मोटरसाइकिल गिफ्ट में दी है.
'विक्रम' में कमल हासन के अलावा फहाद फाजिल और विजय सेतुपति भी अहम भूमिकाओं में हैं. ये फ़िल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
ये भी देखें : Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने लगाई अपने रिश्ते पर मुहर!, एक्ट्रेस के बर्थडे पर बोला I Love You