सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) के फैंस के लिए उदास कर देने वाली एक खबर सामने आई है. बुधवार को कमल हासन को तेज बुखार आया था, जिसके बाद उन्हें 23 नवंबर को चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल, श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर (SRMC) में एक्टर को भर्ती कराया गया.
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि एक्टर की तबीयत ठीक है. उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अभी तक कमल हासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि एक्टर को आज यानी गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. साथ ही डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्टर व फिल्म मेकर कमल हासन फिलहाल, 'इंडियन 2', रियलिटी शो 'बिग बॉस तमिल' और कुछ पॉलिटिकल काम में बिजी हैं. इसके कअलावा एक प्रोजेक्ट 'KH 234' में भी व्यक्त हैं. ये फिल्म 2024 में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Adivi Sesh ने कहा- श्रद्धा मर्डर केस और उनकी अपकमिंग फिल्म की कहानी मिलती जुलती है